मंगलवार, 11 जनवरी 2011

याद रहता है रूमानी चुम्मा ....

वायुवीय प्रेम का प्रतीक रूमानी चुम्मा ता उम्र याद रहता बरक्स स्थूल प्रेम के उस अनुभव के जिसे 'कौमार्य खोना /वर्जिनिटी खोना' कहतें हैं ।
प्रेम -उद्दीपक चुम्बन भाव्नाओंका आलोडन होता है कुछ के लिए तो कुछ और मर्दों के लिए यह आगे बढ़ने का पासपोर्ट ,शरीर के प्रेम रस के आदान प्रदान का आइन्दा आने वाला मौक़ा ।
बहर सूरत निम्न पक्तियां तवज्जो चाहतीं हैं :
"रूप की आराधना का मार्ग आलिंगन नहीं तो और क्या है !
स्नेह का सौंदर्य को उपहार रस चुम्बन नहीं तो और क्या है !!"
वर्जिनिटी खोना तो सुरक्षा कवच धारण करके कुरुक्षेत्र के मैदान में कूद भर जाना है वहां याद रखने लायक ऐसा है भी क्या आजकल ?
बहर सूरत रिपोर्ट पर लौटतें हैं .साइंसदानों की माने तो ९० फीसद मामलों में रागात्मक संबंधों से भरा भावपूर्ण चुम्बन सबको याद रहता है उसकी स्मृतियाँ ज्यादा सजीव और सुस्पष्ट सुअभि- व्यक्त होतीं हैं ,एक चुम्बन पूरा एक काल खंड समेटे रहता है यादों का समन्दर होता है ।
किताब 'इन दी साइंस ऑफ़ किसिंग :व्हाट अवर लिप्स आर टेलिंग अस 'में साइंसदान शेरिल क्रिशेंबौम कहतें हैं :"मेन सी किसिंग एज ए मीन्स टू एन एंड एंड पोसिब्ली विद ए 'वियु टू स्वेपिंग अदर बॉडी -ली फ़्ल्युइद्स लेटर '".वोमेन ट्राई टू 'एक्स्त्राइकेत दी सिग्निफिकेंस ऑफ़ ए रिलेशनशिप बेस्ड ऑन ए सिंगिल किस एंड ओफ्तिन देट लीड्स टू मिस -कम्युनिकेशन ".मेन आर मोर एग्रेसिव किसर एज दे आर ट्राइंग टू पास ऑन ए 'टेस्टो -स्टीरोंन बोम्ब 'टू ए लवर ।
बट टेस्टो -स्टीरोंन पास्ड ऑन ड्यूरिंग स्मालर फ़्रीक्युएन्त किसिंग शेसंस स्टेज इन दी बॉडी लोंगर ,एंड कैन पुश ए वोमेन टू फालिंग इन लव मोर कुइक्ली .

कोई टिप्पणी नहीं: