रविवार, 2 जनवरी 2011

व्हाट इज ए व्हाईट होल ?

व्हाईट इज व्हाईट होल ?
अन्तरिक्ष में एक ऐसे क्षेत्र की रेडियो -खगोल विज्ञान के माहिरों ने संकल्पना प्रस्तुत की है ,एक हाइपो -थेतिकल रीजन इन स्पेस की अवधारणा बतलाई है जिसमे से सितारे ,प्रकाश (दृश्य एवं अदृश्य दोनों किस्म का ) ऊर्जा एवं विकिरण के और रूप एक विस्फोट के साथ उत्सर्जित हो रहें हैं ,बाहर निकल रहें हैं ।
यह अन्तरिक्ष की काल कोठारियों का (ब्लेक होल्स या अंध कूओं ,अंध कूपों ) का अन्तरिक्षीय विलोम समझा जा सकता है .शायद इसीलिए इसे बा -तर्ज़ ब्लेक होल 'व्हाईट होल 'कहा जाता है .

कोई टिप्पणी नहीं: