मंगलवार, 11 जनवरी 2011

ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ मुहीम में अग्रणी मुंबई ...

इन ए फस्ट ,सिविक बॉडी फोकसिज़ ऑन ब्रेस्ट कैंसर ट्रीटमेंट .(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी ११ ,२०११ ,पृष्ठ ४ )।
नेशनल कैंसर रजिस्ट्री के अनुसार मुंबई की महिलाओं में स्तन कैंसर आम रोग बना हुआ है .अब सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में ब्रेस्ट क्लिनिक कैंसर शुरू किये जा रहें हैं इनमे' के ई एम्',सायन और नैअर अस्पताल भी शामिल हैं जहां अब ब्रेस्ट एग्जामिनेसन के लिए मेमोग्रेफी स्केन्स भी उपलब्ध होंगें ।
मेमोग्रेफी एक तरह का एक्स -रे स्केन ही होता है जो वक्त रहते मलिग्नेंत (संक्रमंशील ),बिनाइन त्युमर्स और ब्रेस्ट में सिस्ट्स की शिनाख्त करता है ।
एक स्केन की कीमत १२००- १४०० रूपये बैठती है लेकिन बृहन-मुंबई -निगम के अस्पताल (बी एम् सी )अस्पताल इसे ६०० रूपये में उपलब्ध कर्वायेंगें .बिलो -पावर्टी -लाइन राशन कार्ड्स जिन लोगों के पास होंगें उनके लिए यह सुविधा मुफ्त प्रदान की जायेगी .बकौल अतिरिक्त म्युनिसिपल कमिश्नर मनीषा म्हैसकर इन क्लीनिकों की नगर को बेहद ज़रुरत थी जहां आम औ ख़ास दोनों पहुँच सकें ।
बी एम् सी सेन्ट्रल मुंबई में भी एक कैंसर स्पेशिअलती अस्पताल खोलने का इरादा बनाए हुए है इसके लिए राज्य सरकार और टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों से विमर्श ज़ारी है .

कोई टिप्पणी नहीं: