बुधवार, 5 जनवरी 2011

मूत्र त्याग पर नियंत्रण -हीनता से बचाव के लिए इलेक्ट्रिक शोक ...

एक नए अध्ययन के अनुसार यदि आप 'इन्कोंतिनेंस 'असंयति या मूत्रत्याग पर काबू नहीं रख पातें हैं तो इस स्थिति से समाधान के लिए अपनी टांगों को इलेक्ट्रिक करेंट से स्तिम्युलेट करें .स्तिम्युलेतिंग योर लेग्स विद एन इलेक्ट्रिक करेंट मे हेल्प स्टॉप दी एम्बरेसिंग लीक्स ।
कुछ लोग अपना पेशाब नहीं रोक पातें हैं मूत्र कि थैली भरने से पहले ही मूत्रत्याग कर देतें हैं कोई बस नहीं चलता उनका इस स्थिति पर जिससे मर्दों के बरक्स औरतें ज्यादा ग्रस्त रहतीं हैं .इस स्थिति में यूरिनरी ब्लेडर के भरने से पहले ही इसकी पेशियों का सिकुड़ना शुरू हो जाता है .बेशक सभी उम्र के औरत मर्द इससे ग्रस्त हो सकतें हैं लेकिन महिलाओं के इसकी चपेट में आने कि संभावना मर्दों से दो गुना ज्यादा बनी रहती है ।
ब्रितानी नोर्थ मिडिल सेक्स यूनिवर्सिटी अस्पताल की एक टीम ने पता लगाया है लेग्स को दिया जाने वाला विद्युत् उत्तेजन ओवारेक्तिव ब्लेडर के लक्षणों की आवृत्ति (बारंबारता ,फ्रीक्वेंसी ) को घटाकर आधा कर देता है .तकरीबन ७०%महिलाओं को इससे लाभ होता है .अखबार डेली मेल ने इस अध्ययन की रिपोर्ट छापी है .

कोई टिप्पणी नहीं: