गुरुवार, 13 जनवरी 2011

सृष्टि के अनेक भेद खोल रही है अन्तरिक्ष में स्थापित प्लेंक्स दूरबीन ....

टेलिस्कोप प्रोब्स कोस्मिक सीक्रेट्स (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी १३ ,२०११ ,पृष्ठ १९ )।
अब से १४ अरब बरस पहले जो एक महा विस्फोट हुआ जिससे सृष्टि की उत्पत्ति हुई मानी गई है उसके रहस्यों पर से पर्दा हठाने के लिए योरोप के साइंसदानों ने मई २००९ में एक दूरबीन अन्तरिक्ष में स्थापित की थी .हाल ही में इसने ताज़ा स्केन्स सृष्टि से सम्बंधित भेजें हैं .१५,००० नए अन्तरिक्षीय पिंडों को इसने सूची बद्ध किया है .इससे खगोल विज्ञान के माहिरों में हर्ष और उत्तेजना की लहर दौड़ गई है .एक नहीं दो नहीं तीन सम्पूर्ण स्केन्स सृष्टि के इसने हालफ़िलाल मुहैया करवाए हैं .

कोई टिप्पणी नहीं: