शनिवार, 15 जनवरी 2011

घरेलू काम ज्यादा दवाबकारी है दिल के लिए ....

हाउस होल्ड चोर्स वर्स्ट फॉर हार्ट देन ऑफिस स्ट्रेस (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी १५ ,२०११ ,पृष्ठ २१ )।
पिट्सबर्ग स्कूल ऑफ़ मेडिसन के साइंसदानों ने अपने एक अध्ययन में पता लगाया है घरेलू काम काज रसोई बनाना ,लौंड्री करना ,परम्परा गत चौका बासन ,पानी से फर्श धोना पोंछना दिल के लिए ज्यादा भारी दबाबकारी सिद्ध होता है .बेशक कुछ औरतें कहती मिल जातीं हैं आज भी -'आप काज महाकाज 'लेकिन ज्यादातर इस अरुचिकर लेकिन अनिवार्य काम का रोना ही रोतीं हैं तो वह वैसे ही अकारण नहीं है ।
साइंसदानो ने अपने अध्ययन में तकरीबन जिन सौ औरत -मर्दों को शरीक किया उनमे से जो ज्यादा हिस्सेदारी और जिम्मेवारी घर काज की उठा रहे थे उनका ब्लड प्रेशर बढा हुआ रहता था बरक्स उनके जो ये सारे काम अपने साथी के लिए छोड़ खुद अपने को दफ्तरी काम तक ही महदूद (सीमित )रखते थे .

कोई टिप्पणी नहीं: