शनिवार, 8 जनवरी 2011

ड्रग एडिक्सन से बचाव के लिए टीका (जेब ).

जेब टू क्युओर ड्रग एडिक्सन (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी ८ ,२०११ ,पृष्ठ १९ )।
अमरीकी साइंसदानों ने एक ऐसा जेब (टीका ,सुईं )तैयार कर ली है जो दवा -पत्ता (नशीली दवाओं के लती )ड्रग एडिक्ट को इस गुलामी से मुक्त होने में मदद करेगी ।
माइस में दीघावधि कोकेन - इम्युनिटी पैदा करने में माहिरों की इस टीम को कामयाबी मिली है .इन्हें कोमन कोल्ड वायरस तथा एक ऐसे कण का मिश्र टीके के रूप में दिया गया जो कोकेन को मिमिक करता है अपने असर में ।
१३ सप्ताह तक इस वेक्सीन का असर कायम रहा .

कोई टिप्पणी नहीं: