रविवार, 2 जनवरी 2011

गूगल शब्द -कोष ,कुछ बानगियाँ ....

गूगलर :गूगल के मुलाजिम को गूगलर कहा जाता है ।
(२)नूग्लर :गूगल के नै - भर्ती को नूग्लर कहा जाता है ।न्यू -गूगलर यानी नूग्लर .
(३)गे -ग -लार :गूगल का ऐसा कामकाजी जो ;गे -आइट है ,गे है यानी ट्रांस -सेक्स्युअल ,बाई -सेक्सुअल ,ट्रांस -वेस -टा-ईस्ट भी है ,गेग -लर कहलाता है ।
(४)ब्लूग -लर :गूगल पे काम करने वाला ब्लोगर (चिठ्ठार्थी ) ब्लूग्लर कहलाता है ।
(५)लूग्लर ?
गूगल कि लीगल सेल से जुड़ा व्यक्ति (लीगल डिपार्टमेंट का मुलाजिम ) लूग्लर कहलाता है ।
(६)मूग्लर ?
गूगल में कार्य -रत मार्किटिंग से जुड़ा व्यक्ति 'मूग्लर 'कहलाता है ।
(७)गूगल का पूर्व कर्मचारी 'क्सूग -लार 'कहलाता है .

कोई टिप्पणी नहीं: