बुधवार, 5 जनवरी 2011

चीन में पाँव पसारता रेगिस्तान ....

'विल टेक ३०० ईयर्स तू टर्न बेक देज़र्ट्स '(डी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी ५ ,२०११ ,पृष्ठ २१ )।
चीन में फिल- वक्त थल का २५ फीसद हिस्सा रेगिस्तान में तब्दील हो चुका है .लेदेकर इसके थोड़े से भाग से रेगिस्तान न होने कि शर्त बा -मुश्किल पूरी करवाई जा सकती है क्योंकि यह क्षेत्र अपनी मिटटी कि उर्वरकता खो चुका है इससे फसलों और जल आपूर्ति के लिए ख़तरा पैदा हो गया है ।
रेगिस्तान के फैलाव को रोकने के लिए किया जा रहा निवेश ना -काफी है .पर्यावरण जिस रफ़्तार से निम्नीकृत हो रहा है उसे देखते हुए इस रफ्तार से इस फैलाव को रोक हरियाली कीचादर दोबारा किसी भी विध पैदा करने में ३०० साल लग जायेंगे ।
पर्यावरण के माहिर एक बहुत ही वरिष्ठ अधिकारी ने इस स्थिति पर अपनी चिंता और दुःख व्यक्त किया है .

कोई टिप्पणी नहीं: