बुधवार, 12 जनवरी 2011

पुरुषोचित ,मर्दाने शक्ति और साहसी चेहरे ही मनभावन लगतें हैं प्रजनन -शील औरतों को ...

मेन विद मैचो फेसिज़ अट्रेक्तिव टू फर्टाइल वोमेन (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी ,१२ ,२०११ ,पृष्ठ २५ )।
प्रजनन -शील ललनाएं प्रजनन -क्षम दौर में उन मर्दों को सेक्स्युअल फेंतेसीज़ का पात्र बनातीं हैं जिनका चेहरा पुरुषोचित गुणों शक्ति और साहस का आइना लगता है मरदाना और आक्रामक खासकर तब जब उनका अपना मर्द इन
कसौटियो पर सर्वोत्कृष्ट नहीं उतरता है ।
बेशक मेस्क्युलिन लुकिंग पार्टनर्स के प्रति मरदाना छवि वाले अपने साथी के प्रति महिला ज़रूरी तौर पर ज्यादा आकर्षितही
हो यह कोई नियम नहीं है ।
यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू -मेक्सिको तथा यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोलोराडो विश्विद्यालय ,बौल्डर कैम्पस के रिसर्च दानों ने अपने अध्ययन में यही निष्कर्ष निकाले हैं ।
जहां तक इन मामलों में ललनाओं के रीझने का ताल्लुक है मर्द की बुद्धिमत्ता कोई मायने नहीं रखती है .यह तो मनचाही की मनमाने की बात है इंटेलिजेंस फ़ेन्तेसाइज़ करने में कोई रोल अदा नहीं करती है .

कोई टिप्पणी नहीं: