शुक्रवार, 7 जनवरी 2011

हेल्थ टिप्स :अरंड का तेल ....

अरंड का तेल (केस्टर आयलप्लांट से प्राप्त तेल ) :अरंड एक ऊष्ण कटिबंधी (ट्रोपिकल प्लांट )पादप है जिसकी पत्तियां लार्ज लोब्द लीव्ज़ इसके बीजों के लिए उगाई जातीं हैं जिनका स्तेमाल आभूषण तथा तेल का एक रेचक (लेग्ज़ेतिव /पर्गेतिव )के रूप में किया जाता रहा है .इसके बीजों को कैस्टर बीन्स कहा जाता है ।
केस्टर आयल इस ए थिक येलो आयल ओब्तेंद फ्रॉम ए ट्रोपिकल प्लांट यूज्ड इन दी पास्ट एज ए टाइप ऑफ़ मेडिसन युज्युअली एज ए लेग्क्सेतिव ।
गुणों से भरपूर अरंड का तेल (अरंडी का तेल )छोटे बड़े ,स्त्री -पुरुष (आबाल्वृद्धों )के लिए समान रूप से उपयोगी है ।
कब्ज़ से राहत :कब्ज़ होने पर इसकी खुराक छोटे बच्चों के लिए एक छोटा चम्मच तथा बड़ों के लिए १-२ टेबिल स्पून सीधे-सीधे या फिर दूध में मिलाकर लेने से कब्ज़ दूर होती है ।
वायु -विकार :वायु की बीमारी होने पर इसका विविध प्रकार से सेवन किया जाता है .अमावत ,शरीर का दर्द ,जोड़ों का दर्द ,गठिया तथा अन्य सभी वायु विकारों में यह बड़ी ही हितकारी है ।
सौन्दर्य वर्धक :इसकी मालिश करने से यह त्वचा को चिकना तथा कान्तिमान बनाता है .अरंडी का तेल हृदय रोग ,पेट का अफारा ,वायु का गोला बनना ,खून कि खराबी ,सूजन ,एवं विभिन्न गांठों (त्युमर्स )को भी कम करने में सहायक होता है .

कोई टिप्पणी नहीं: