सोमवार, 31 जनवरी 2011

तुरत उपाय :यदि आप बाल निगल गए हैं ....

यदि आप बाल निगल गए हैं .पेट में चला गया है सिर का बाल पके हुए अनानास (पाइन -एपिल )छील कर इसके छोटे छोटे टुकड़े काली मिर्च पाउडर और सैंधा नमक लगाकर खाएं ऐसा करने से बाल पेट में ही गल जाएगा .मच्छी का काँटा और निगला हुआ मिलावटी खाद्य में कांच का बारीक टुकड़ा भी गल जाएगा पेट में ही ।
(२)यदि कंकड़ और कांच खाने में आ जाए :
२-३ चम्मच ईसबगोल की भूसी एक ग्लास ठन्डे पानी में भिगोकर इसमें आवश्यकता के अनुरूप बूरा/ब्राउन सुगर डालकर पी जाएँ ।
(३)नौनिहालों /बालकों के पाँव में काँटा चुभने पर :आंच पर किसी बर्तन में गुड पिघलाकर उसमे अजवाइन पीसकर मिलालें .थोड़ा गर्म रह जाए तब बाँध दें काँटा बाहर आ जाएगा .

कोई टिप्पणी नहीं: