मंगलवार, 11 जनवरी 2011

क्या आप ड्रिल की खर -खराहट (डेंटिस्ट ड्रिल )से खौफ खातें हैं और इसीलिए ......

फीयर डेंटिस्ट ड्रिल ?फ़िल्टर इट आउट । न्यू डिवाइस केमाफ्लेज़िज़ व्हिर व्हाइल नोट ब्लोकिंग अदर साउंड्स .(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी ११ ,२०११ ,पृष्ठ १७ )।
दांतों की मँजाई हो या रूट कैनाल थिरेपी या फिर टूथ एक्सट्रेक्शन ज्यादा -तर मरीज़ दांतों के डॉक्टर के पास जाने से घबरातें हैं तो इसकी एक वजह डेंटिस्ट ड्रिल की खर -खराहट भी बनती है .यदि इसके स्थान पर आपको अपना पसदंदीदा संगीत सुनाई दे बाकी सब आवाजें भी ड्रिल की खरखराहट को छोड़कर ?बेशक आपकी बैचैनी खुछ तो कम होगी ही ।
अब एक ऐसी ही डिवाइस ईजाद कर ली गई है जो हाई पिच्द ड्रिल की बज को ज़ज्ब कर लेगी .फ़िल्टर कर देगी .बस इसे एक एम् पी थ्री प्लेयर या मोबाइल से कनेक्ट करना होगा .आप डॉ से बाकायदा बातचीत कर सुन सकेंगे ।
किंग्स कोलिज ,ब्रुनेल यूनिवर्सिटी तथा लन्दन साउथ बैंक यूनिवर्सिटी के साइंसदानों ने यह युक्ति ईजाद की है ।
इसे एक माइक्रोफोन तथा एक चिप से लैस किया गया है .यह ध्वनियों का विश्लेसन करती है ,केवल बैचैनी पैदा करने वाली आवाजों को छान देती है ,रोक लेती है .अदाप्तिव फिल्टरिंग का स्तेमाल किया गया है इसमें .ड्रिल और सक्शन पाइप की आवाज़ को यह रोक लेती है ।
इसे तैयार करने की प्रेरणा साइंस दानों को कार मेकर लोटस से मिली थी जिन्होनें एक ऐसी प्रणाली विकसित की है जो सड़क से पैदा आवाजों को तो ड्राइवर तक पहुँचने से रोक देती है लेकिन आपातकालीन सायरन की आवाज़ को श्रव्य बनाए रखती है ।
इस डिवाइस का प्रोटो -टाइप ड्रिल तैयार कर लिया गया है .बाज़ार और उपभोक्ता के बीच में सिर्फ अब निवेशक हैं .इसे दांतों के डोक्टर आसानी से खरीद सकेंगें .मरीज़ को सिर्फ एक एम् पी थ्री प्लेयर /मोबाइल फोन की ज़रुरत पड़ेगी इसका स्तेमाल करने के लिए .

कोई टिप्पणी नहीं: