मंगलवार, 4 जनवरी 2011

गर्भ -धारण से चंद हफ्ते पहले का भोजन निर्धारण करता है गर्भस्थ के लिंग का ..

वेजिटेबिल डाइट गिव्ज़ यु डा -टार्स ,क्लेम्स स्टडी (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी ४,२०११ ,पृष्ठ १७ )।
गर्भवती महिला के गर्भ धारण के ठीक पहले के चंद हफ़्तों के भोजन से जुडी है गर्भस्थ के लिंग की नव्ज़?
संतान की इच्छुक वह महिलायें जो गर्भ धारण से ठीक पहले फलों और हरी तरकारियों का ज्यादा सेवन करती हैं उनके गर्भ में फिमेल चाइल्ड आने की संभावना बलवती हो जाती है .जबकि इसी अवधि में (गर्भ पूर्व )आलू और
केलों का अधिकाधिक सेवन करने वाली महिलाओं के गर्भ में लडका आने की संभावना बढ़ जाती है ।
रिसर्चरों ने पता लगाया है गर्भ धारण से पहले के हफ़्तों में केल्सियम और मैग्नीशियम बहुल खाद्यों के सेवन से गर्भ में लड़की आने की संभावना बढ़ जाती है ।
अध्ययन के दौरान संतान चाहने वाली जिन महिलाओं ने केल्सियम और मैग्नीशियम बहुल खुराक ली उनमे से ८० फीसद ने लडकियों को जन्म दिया .जबकि केला और आलू ज्यादा खाने वाली महिलाओं के लडके ज्यादा पैदाकरने के मौके बढे . रिप्रोदाक्तिव बायो मेडिसन ऑनलाइन जर्नल में यह अध्ययन प्रकाशित हुआ है .

कोई टिप्पणी नहीं: