गुरुवार, 6 जनवरी 2011

हेल्थ टिप्स .

अलसी/अलसी का गुणकारी तेल :
(१)अलसी को पानी में चटनी की तरह पीसकर थोड़ा गर्म करके फोड़े, फुंसी गांठ ,सूजन ,गठिया शरीर के किसी स्थान के दर्द में लेप करके ऊपर से रुई लगाकर बाँधने से लाभ होता है ।
(२)अलसी का काढा बनाकर थोड़ी मात्रा में नीम्बू मिलाकर या शक्कर मिलाकर पीने से कफ को नष्ट करता है .और पेशाब साफ़ लाता है .अगर किसी को पथरी की शिकायत है उसमे भी फायदा होता है ।
(३)अलसी का तेल भी विभिन्न रोगों में उपयोगी होता है .इसकी तासीर (प्रकृति )गर्म होती है .यह बल वृद्धि करता है .इसके सेवन से वायु की बीमारी नष्ट होती है .यानी गैस नहीं बनती .कुछ चर्म रोगों में लगाने से भी लाभकारी परिणाम प्राप्त होता है ।
(४)जिन लोगों को नजले(सर्दी जुकाम ) की शिकायत प्राय बनी रहती है और कफ रुक जाता है ऐसी स्थिति मेंअलसी के तेल की दो बूंदे नाक में डालकर ऊपर सांस खींचने से नाक से कफ साफ़ कर देता है ,निकाल देता है .

कोई टिप्पणी नहीं: