मंगलवार, 11 जनवरी 2011

कैंसर सर्जरी के लिए 'रोबोटिक आर्म 'से लैस होगा अब टाटा मेमोरियल अस्पताल ....

दुनिया भर में संपन्न अध्ययनों से पता चला है प्रोस्टेट कैंसर सर्जरी में रोबोटिक आर्म बेहद उम्दा साबित होती है लेकिन मुंबई का टाटा मेमोरियल अस्पताल इसका स्तेमाल मुख कैंसर के शल्य मेंभी करने जा रहा है .भारत में मुख का कैंसर आम है ,तम्बाकू ,गुटका -पान -मसला -मैनपुरी खैनी के चलते इसमें कोई आश्चर्य भी नहीं है ।
एक साल की अवधि के अन्दर अस्पताल न सिर्फ रोबोटिक आर्म हासिल करलेगा इसे असेम्बिल भी कर लेगा ।
बेशक सर्जन के सधे हुए हाथ ही करिश्मा दिख्लातें हैं जो ऑपरेटिंग टेबिल से कुछ दूर जोय स्टिक का सटीक स्तेमाल एक कंप्यूटर पर करतें हैं .यहीं से रोबोटिक आर्म को ज़रूरी निर्देश मिलतें हैं ।
कैंसर शल्य में एक दम से सटीक और शुद्ध ,प्री -साइस एंड शोर्ट कट्स की भूमिका एहम होती है क्योंकी त्युमर्स खासकर सोलिड त्युमर्स (ठोस कैंसर गांठ या अर्बुद ) असर ग्रस्त अंग के गिर्द भी कुछ ऊतकों और अंगों को रोग संक्रमित कर देतें हैं .कैंसर ग्रस्त बना देतें हैं .रोबोटिक आर्म इनका शुद्धता से सफाया करने कि सामर्थ्य लिए रहती है जिसे सर्जन के सधे हुए हाथ दूर से निर्देशित करते रहतें हैं ।
फिलवक्त कुछ निगम अस्पताल /कोर्पोरेट होस्पिताल्स जैसे एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट ,नै दिल्ली और हैदराबाद के चंद अस्पताल ही रोबोटिक आर्म से लैस हैं .टाटा मेमोरियल अस्पताल भी अब इसी ज़मात में आ बैठेगा .

कोई टिप्पणी नहीं: