शुक्रवार, 21 जनवरी 2011

पेस्टी -साइड रेजिस -टेंट होतें हैं बेड बग्स .

बेड बग्स आर रेजिस -टेंट तू पेस्टी -साइड्स (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी २१ ,२०११ ,पृष्ठ २१ )।
ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के रिसर्च -दानों ने पता लगाया है ,पेस्टी -साइड रोधी होतें हैं खटमल .अलबत्ता इनकी आनुवंशिक बनावट को बूझकर इनके खिलाफ नै रणनीति तैयार की जा सकती है ।
बेशक खटमलों (बेड बग्स )में ऐसे जींस (जीवन खण्डों ,जिअवन इकाइयों )की शिनाख्त की गई जो पेस्टी -साइड्स से बेअसर बने रहतें हैं .ऑन लाइन पब्लिक लाइब्रेरी में यह तमाम मालूमात (अन्वेषण )प्रकाशित हुए हैं .इस अध्ययन के को -ऑथर ओमप्रकाश मित्तापल्ली कीटविज्ञान विभाग में सहायक प्रोफ़ेसर के बतौर ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में काम कर रहें हैं .उन्हीं के शब्दों में -"पिन्पोइन्तिन्ग सच डिफेन्स मिकेनिज्म एंड दी असोशियेतिद जींस कुड लीड टू डेवलपमेंट ऑफ़ नोवेल मेथड्स ऑफ़ कंट्रोल देट आर मोर इफेक्टिव ''.

कोई टिप्पणी नहीं: