बुधवार, 12 जनवरी 2011

जलवायु महाविपदा से बेअसर रहने वाला होटल ...

होटल टू सर्वाइव क्लाइमेट डिजास्टर (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी १२ ,२०११ ,पृष्ठ २५ )।
जलवायु परिवर्तन से पैदा महा -विपदा में अडोल ,बना रहने वाले भविष्य के एक आर्क होटल का डिजाइन तैयार कर लिया गया है .जलवायु परिवर्तन से पैदा जलप्लावन (ग्लोबल वार्मिंग के तहत जिसकी आम चर्चा होती रही है )का ,बेहद की विनाशकारी बाढ़ का यह मज़े से मुकाबला कर सकेगा ।
यह एक तैरता हुआ अति सुरक्षित "जैव -मंडल "होगा जिसमे खुद जीवन के कायम रह सकने लायक इंतजामात होंगे जो किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए काफी होंगें .यह मनुष्यों के लिए एक सुरक्षित आरामदायक विश्राम स्थल की मानिंद होगा ।
इस आर्क्स स्ट्रक्चर की मेहराबें और केबिल्स भूकंप ,टाइडल वेव्ज़ (ज्वारीय तरंगों ),सुनामी जैसी मारक आपदाओं से पार पाने में समर्थ होंगी .यह होटल सौर पैनलों और रैन वाटर हार्वेस्तिंग्स से लैस होगा .अपनी बिजली अपना पानी की आपूर्ति यह खुद करेगा .

कोई टिप्पणी नहीं: