मंगलवार, 11 जनवरी 2011

भूमि गत नालियों में बहने वाले मल की सफाई के लिए 'पू -ग्ल्युज़ '

पू -ग्लूज़ देट क्लीन अप सुइज़ :(दीटाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी ११ ,२०११ ,पृष्ठ १७ )।
भूमि गत नालियों में बहने वाले मल के उपचार के लिए साइंसदानों ने एक सस्ता और कारगर उपाय ढूंढ निकाला है .इसकी शक्ल इग्लू सरीखी होगी ,इन्हें पू -ग्लूज़ भी कहा जा रहा है इनमे एक जीवाणु बायो -फिल्म होगी जो अपना पोषण करती चलेगी जो सुइज़ लेगूंस से प्रदूधक तत्व चट करती जायेगी .इसकी दक्षता किसी बड़े ताम -झाम वाले मल्टी -मिलियन -डॉलर ट्रीटमेंट प्लांट से कमतर नहीं होगी . इसमें आकार में कमतर होते जाते चार प्लास्टिक के गुम्बद एक के अन्दर एक होंगे रशियन गुड़ियों की तरह क्षेत्र (सर्फेस एरिया )बढाने के लिए इनमे प्लास्टिक पैकेजिंग भरी जायेगी ताकि जीवाणु पनप सकें ।
इसे उटाह विश्व -विद्यालय के रिसर्च -दानों ने तैयार किया है .

कोई टिप्पणी नहीं: