रविवार, 9 जनवरी 2011

ओर्गेन पाइप्स क्या हैं ?

व्हाट आर ओर्गेन पाइप्स ?
ऑस्ट्रेलिया के नगर मेलबोर्न के निकट एक नॅशनल पार्क है जिसे ओर्गेन पाइप नॅशनल आर्क कहा जाता है .वजह इसके आसपास की स्थलाकृति है जो ओर्गेन पाइप्स सरीखी है ।
ऊर्ध्वाधर सीधी खड़ी चट्टानें यहाँ ओर्गेन पाइप्स की शक्ल लिए हुएँ हैं .समझा जाता है यह खड़ी चट्टानें तकरीबन ४० करोड़ साल पहले बनीं ।
१९७२ में १.२१ वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में एक निम्नीकृत फ़ार्म लैंड पर इस पार्क की स्थापना की गई ।
ओर्गेन पाइप /पाइप ओर्गेन :नालियों वाला पियानो सदृश्य वाद्य यंत्र है जिसे फूंक कर (फूंक मारकर )बजाया जाता है ,पाइप ओर्गेन कहलाता है .इसे प्राय: चर्चों में बजाया जाता है .क्लार्नेट ,बांसुरी ,सेक्सो -फोन आदि पाइप ओर्गेन ही हैं .

कोई टिप्पणी नहीं: