शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011

चमड़ी कैंसर की शिनाख्त के लिए नै कैंसर युक्ति .

साइंसदानों ने इक नै लेज़र युक्ति विकसित की है जो वक्त रहते खतरनाक चमड़ी कैंसर मेलानोमा का पता लगा सकती है ।
यह इक टाइनीलेज़र है (कम शक्ति का ) जो इक साथ दो लेज़र पुंज निसृत करती है -जिनकी संयुक्त ऊर्जा कमतर ही रहती है इक लेज़र पॉइंटर के बनिस्पत ।
बस यह किरण पुंज संदेहास्पद मस्से /तिल /मोल पर डाला जाता है .इसके बाद चमड़ी के अलग अलग भागों में मौजूद रंजक (पिगमेंट )का जायजा लेकर पूरा विश्लेषण प्रस्तुत करती है यह लेज़र किरण -माला ।
माहिर इसके बाद बस यह पता लगातें हैं ,पिगमेंट्स में कितना 'यूमेलानिनहै .यही पदार्थ संभावित /संदेहास्पद कैंसर युक्त ऊतकों में ज्यादा मात्रा में मौजूद रहता है ।
सन्दर्भ -सामिग्री :लेज़र टू डिटेक्ट साइंस ऑफ़ स्किन कैंसर (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,फरवरी २५ ,२०११ ,पृष्ठ १९ ).

कोई टिप्पणी नहीं: