रविवार, 20 फ़रवरी 2011

रिसेश्निश्ता कौन हैं ?

व्हाट इज ए रेसेश्निश्ता ?
इस शब्द समुच्चय का स्तेमाल पहले पहल क्रिसमस के पर्व पर दिसंबर माह २०१० में तब हुआ जब इक छोर पर विश्व आर्थिक मंदी की मार झेल रहा था ,दूसरी और कुछ औरतें अपनी औकात से बाहर निकल कर बे -इन्तहा खरीद फरोख्त में मुब्तिला थीं .हाथ न मुठ्ठी ,फडफडा उठ्ठी .पर्स खाली और शोपिंग का उन्माद हावी वाली उक्ति चरितार्थ कर रहीं थीं इस दौर में कुछ औरतें .इन्हीं के लिए 'रेसेश्निश्ता शब्द प्रयोग चलन में आया .

कोई टिप्पणी नहीं: