सोमवार, 28 मार्च 2011

कुड यु हेव डायबिटीज़ टाइप -2 ?

टिंग -लिंग और नाम्ब्नेस : हाथ पैरों में झुन्झ्नी (झुन -झुनाहट),सुन्नी ,सो जाना हाथ पैरों का ,जलन और सोजिश (इन्फ्लेमेशन ,सूजन )नाड़ियों यानी नर्व्ज़ के डेमेज होने का संकेत है .यदि हाल फिलाल ही ऐसा हुआ तब यह लक्षण गायब हो जाएगा लेकिन यदि ब्लड सुगर बढा हुआ बना रहता है और आपको इसकी खबर भी नहीं है तब यह लक्षण स्थाई तौर पर बना हुआ भी रह सकता है ।
न्यूरो -पैथी या नर्व डेमेज परमानेंट भी हो सकता है सब कुछ आपके बा -खबर और आपकी रोग के प्रति खबरदारी और रोग के प्रति गंभीरता पर निर्भर करता है .
इसीलिए लक्षणों के पता चलते ही रोग निदान और ब्लड सुगर का नियंत्रित बने रहना ज़रूरी समझा जाता है .९० % मामलों में लोगों को इसका पता ही नहीं चलता रोग बढ़ता रहता है साथ में नुकसानी भी सभी प्रमुख अंगों की .

कोई टिप्पणी नहीं: