मंगलवार, 29 मार्च 2011

सुपरबग फ़ाउंड इन केलिफोर्निया होस्पितल्स .

दक्षिणी केलिफोर्निया के अस्पतालों और नर्सिंग होम्स में इन दिनों वह" सुपर बग" जिसका सम्बन्ध अब तक ईस्ट कोस्ट से ही जोड़ा जाता रहा है बेहद के मामलों में मिल रहा है ।
गतवर्ष ७ माह में ही इसके ३५६ मामले लोसेंजीलीज़ काउंटी में सामने आये थे .जिसका नाम है "सी आर के पी "यानी -कार्बा-पेनेम -रेजिस -टेंट -क्लेब्सिएल्ला न्युमोनी "-स्रोत लोसेंजीलीज़ काउंटी का स्वास्थ्य विभाग .
हेल्थ केयर फेसिलितीज़ के तहत आने वाले तमाम अस्पतालों और नर्सिंग होम्स में ही ये तमाम मामले दर्ज़ हुएँ हैं इन सुविधाओं से बाहर नहीं ।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक़ "सी आर के पी "के मौजूद होने की पुष्टि ३६ अमरीकी राज्य कर चुके हैं बाकी १४ में भी इसकी उपस्थिति का अंदेशा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पूरा है जिसके लिए अलग से किसी साक्षी ,प्रमाण की ज़रुरत नहीं है ।
लेदेकेएक ही एंटीबायोटिक"कोलिस्तिन" इसके खिलाफ असरकारी साबित हो रहा है वह भी हमेशा अपना प्रभाव नहीं दिखलाता है ,किडनी डेमेज की भी वजह बन सकता है .-स्रोत सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ।
अभी यह अनुमेय ही है कितने लोग इस सुपर बेक्टीरिया की वजह से मारेंगएँ हैं लेकिन पिछली दफाके आउट -ब्रेक में ३५%म्रत्यु दर रही थी ।
सोसायटी फॉर हेल्थ केयर एपिदेमियोलोजी ऑफ़ अमेरिका की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संक्रमण की दर अ-प्रत्याशित तौर पर बहुत ज्यादा है .
इसके व्यापक प्रसार की वजह क्या रही है फिलवक्त यह अनुमेय ही है .एक बात साफ़ है उम्र दराज़ उन लोगों में जिनके साथ और जिनका शरीर अनेक व्याधियों का घर बन गया है जो केथीटर और रेस्पीरेटर अन्य बाहरी ट्यूब्स पर देर से चल रहें हैं उनके लिए जोखिम इस संक्रमण का और भी ज्यादा है .
अमरीका ,ग्रीस और इजराइल से इसके व्यापक प्रसार की खबर है ।
एक ही परिवार में इसके संक्रमण की जोखिम और भी ज्यादा है ,एक तरफ यह एंटीबायोटिक -प्रति -रोधी है (एंटीबायोटिक रेज़िस्तेंत है )दूसरी तरफ मारक भी है . बेहद लीथल है .
समाधान :
केथीटर और वेंटी -लेटर्स आदि को जल्दी से जल्दी हटा लिया जाए ।
बार बार नर्सिज़ और डॉ को हाथ धोने चाहिए ,दस्ताने पहने हैं तो भी उन्हें उतारने के बाद हाथ धोना ही है ।
योगर्ट में गुड बेक्टीरिया है इसका सेवन बचावी चिकित्सा साबित हो सकता है इस लीथल सुपर बग के खिलाफ .

कोई टिप्पणी नहीं: