मंगलवार, 22 मार्च 2011

व्हाट आर डें -ड्राई -मार्स ?

डें -ड्राई -मार्स इक शब्द समुच्चय है जो ग्रीक भाषा के "डें -ड्रोन "तथा "मेरोस "के योग से बना है .यहाँ "डें -ड्रोन" का अर्थ वृक्ष और "मेरोस" का उसकी शाखाएं या कोई हिस्सा है ।

ये बहुत ही विशिष्ट नेनो आकार के संश्लेषित अणु हैं जिन्हें पहले पहल डी .ए .टमालिया ने "डोव लैब्स "में १९७९ में संश्लेषित किया था ।
अणुओं के ही आकार के स्पेशल नेनो -मोलिक्युल्स का आज चिकित्सा प्रोद्योगिकी में बेहद एहम स्तेमाल हो रहा है .जैसे विद्युत् -चुम्बकीय तरंगें (केरीयर वेव्ज़ )सिग्नल्स को इक जगह से दूसरी जगह लेजातीं हैं वैसे ही यह केरीयरमोलिक्युल्स बने हुए हैं एंटी -बायो-टिक्स के ,एंटी -कैंसर ड्रग्स के ,इंटर -फेरोंस के ..

कोई टिप्पणी नहीं: