रविवार, 24 अप्रैल 2011

व्हाट इज "फिमेल हिस्टीरिया "?

व्हाट इज फिमेल हिस्टीरिया ?
मोड्रिन- मेडिसन हिस्टीरिया को एक मेडिकल डिस -ऑर्डर के रूप में स्वीकार नहीं करती है लेकिन एक वक्त था जब इस रोग का निदान अकसर औरतों के मामले में किया जाता था ।
पश्चिमी योरोप में इसका रोग निदान (डायग्नोसिस )और इलाज़ सैंकड़ों सालों तक एक आम बीमारी के रूप में किया जाता रहा ।
विक्टोरिया युग के चिकित्सा साहित्य में इसकी व्यापक चर्चा रही .इसकी गिरिफ्त में जो महिलायें देखी गईं उनमे लक्षण विविधता लिए हुए थे ।
(१)नीम -होश या बे -होशी (फैंट -नेस )।
(२)नर्वसनेस (बे -चैनी ),
(३)अनिद्रा (इन -सोम्निया )।
(४)फ्लुइड रिटेंशन (तरल निरोधन )।
(५)उदर में भारीपन ,पथ्थर सा महसूस होना ।
(६)पेशीय एंठन (मसल स्पाज्म )।
(७)सांस की धौंकनी का जल्दी जल्दी चलना ।
(८)चिड- चिडा -पन ।
(९)भूख प्यास और यौनेच्छा का गायब हो जाना ।
(10)व्यवहार में दुष्टता (ए टेंडेंसी टू काज ट्रबुल)।

प्राचीन काल से ही हिस्टीरिया के समाधान के रूप में हिस्टीरिया से ग्रस्त औरतों को "पेल्विक मसाज "दी जाती थी .(हाथ और उँगलियों से यौनांगों को उत्तेजन प्रदान किया जाता था ,काम शिखर तक पहुंचाया जाता था .(ओर्गेज़म -बाई मैन्युअल स्तिम्युलेशन ऑफ़ जेनितल्स).
प्रारम्भिक इतिहास :
"हिप्पोक्रेटिक कोर्पस" में हिस्टीरिया का बा -कायदा ज़िक्र है . इसे यूट्रस का एक विकार बतलाया गया था .वास्तव में ग्रीक मूल के शब्द "हिस्टेरा"का एक अर्थ ही यूट्रस है -बच्चे दानी ,गर्भाशय ।
दूसरी शती के मशहूर (नामचीन ) काया चिकित्सक (फिजिशियन )गालेंने इसे(हिस्टीरिया को ) सेक्स्युअल डिप -राइवेशन का नतीजा बतलाया .इसे पेश्नेट वोमेन का रोग कहा खासकर वह जिसे सेक्स से महरूम रखा गया हो (एक यौन वर्जना के तहत यौनेच्छा रखने वाली औरतों को ,या औरतों के लिए यौनेच्छा को बुरा समझा जाता था ,यौनेच्छा न रखने को कुलीनता )।
इस दौर में डॉ गालें के मुताबिक़ हिस्टीरिया कुंवारियों में ,नन्सऔर विधवाओं में ,कभी कभार शादी शुदा औरतों में भी आम तौर पर देखने को मिल जाता था ,एक बीमारी का लक्षण बनके .
मध्य काल से लेकर समाधान एक ही सुझाया गया ,मैथुन ।
शादी -शुदा के लिए सलीके से मैथुन -रत होना ,कुंवारियों के लिए विवाह रचाना या फिर पेल्विक मसाज (वाईब्रेटर तो तब था नहीं )जो मिड -वाइफ (दाई/दाइयां करतीं थीं ,बाकायदा मेहनताना मिलता था इस एवज़).
(ज़ारी...).

2 टिप्‍पणियां:

Arvind Mishra ने कहा…

)फ्लुइड रिटेंशन (तरल निरोधन =या तरल जमाव ?

virendra sharma ने कहा…

mishraji tarl kaa shrir se baahar naa jaa paanaa ,ruk jaanaa ,nishchay hi taral zamaav bhi ho saktaa hai ,main in dino yahaan USA me hun ,Canton ,MI ,me ,mere paas koi hindi shbd kosh bhi nahin hai ,july me hindustan lautoongaa .
aapkaa shukriyaa -sahi lfz batlaane ke liye .
veerubhai .