सोमवार, 30 मई 2011

मल्तिपिल स्केलेरोसिस :ट्रीट -मेंट्स (ज़ारी ...)

गत पोस्ट से आगे ...
उपलब्ध बीटा इंटर फेरोंस इस प्रकार हैं :
(१)इंटर -फेरोंन बीटा -१बी (बीटा -सेरोंन और एक्स्ताविया )जिनका स्तेमाल मल्तिपिल स्केलेरोसिस की रिलेप्सिंग किस्म के इलाज़ में किया जाता है .ये क्लिनिकल रिलेप्सिस की पुनरावृत्ति को कम करतीं हैं ।
(२)इंटर -फेरोंन बीटा -१ए (रेबिफ ):आर आर एम् एस के मामलों में इसका स्तेमाल क्लिनिकल रिलेप्सिस की बारम्बारता को भी कम करता है ,शारीरिक अक्षमता के एक्युमलेशन को भी मुल्तवी रखता है . अलबत्ता क्रोनिक प्रोग्रेसिव एम् एस में इसकी कारगरता और दक्षता के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता ।
(३)इंटर -फेरोंन बीटा -१ ए (एवोनेक्स ):यह भौतिक (कायिक )अक्षमताओं के एक्युमलेशन को रोकने के अलावा क्लिनिकल रिलेप्सिज़ की फ्रीक्युवेंसी को कम करती है .फस्ट क्लिनिकल एपिसोड के बाद जिन मरीजों को यह दी गई है उन पर यह कारगर सिद्ध हुई है .इनमे एम् आर आई फीचर्स एम् एस के संगत थे .अलबत्ता इसकी निरापदता और कारगरता प्रोग्रेसिव एम् एस (जो वक्त के साथ बढती ही चली जाती है )के मामलों में अभी अज्ञात है ।
(ज़ारी ...)

कोई टिप्पणी नहीं: