सोमवार, 6 जून 2011

पारिभाषिक शब्द (मल्तिपिल स्केलेरोसिस )....

हाइव्ज़(अर्तिकेरिया ):अर्तिकेरिया इज ए स्किन रेश युज्युअली अक्रिंग एज एन एलर्जिक रिएक्शन डेट इज मार्कड बाई इचिंग एंड स्माल पेल ऑर रेड स्वेलिंग्स एंड ओफ्तीं लास्ट्स फॉर ए फ्यू डेज़ .आम भाषा में कहना चाहो तो कहलो -चमड़ी पर लाल या फिर विवरण (पीले )ददोरे पड़ जातें हैं एक प्रत्युऊर्जात्मक प्रतिक्रया के फलस्वरूप . ये अमूमन चार दिन से पहले ही गायब हो जातें हैं लेकिन कुछ मामलों में ये कई दिनों तक क्या कई हफ़्तों तक भी बने रह सकतें हैं । आबादी का कमसे कम बीस फीसद हिस्सा कभी न कभी इन एलर्जिक रिएक्शन का सामना करता ही है ।
इन्हें (हाइव्ज़ को )अर्तिकेरिया भी कहा जाता है .

कोई टिप्पणी नहीं: